In a major humiliation for Pakistan PM Imran Khan, people in PoK’s Muzaffarabad greeted him with chants of “Go Niazi Go Back” and “Kashmir banega Hindustan”.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अब अपने ही घर में घिरते जा रहे हैं. खराब आर्थिक हालात और कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ बयानबाजी को लेकर अब वहां के लोगों ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संसद के बाद अब पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में भी आम लोग इमरान खान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं.
#ImranKhan #Pakistan #POK #Article370 #GoNiaziGoBack